उन्नाव, दिसम्बर 14 -- उन्नाव। ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज परिसर में भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान भारत सरकार(इरेडा)के प्रायोजकत्व में दिव्य प्रगति सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने रक्त, श्वास और आंखों की जांच कराकर दवाएं तथा चश्में प्राप्त किए। शिविर की शुरुआत संस्थान की अध्यक्ष पूजा उपाध्याय द्वारा इरिडा से आए हुनर मेहता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीपी आनंद, डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी केजीएमयू चेस्ट विभाग लखनऊ की टीम के सदस्यों का सम्मान किया। शिविर में डॉ. नितेश्वर शंकर, अनुभूति गुप्ता, एहतराम हुसैन, जियाउल, राकेश शर्मा, पूजा उपाध्याय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...