सहारनपुर, जून 11 -- सहारनपुर मानसी अभिनय गुरुकुल द्वारा आयोजित बाल रंगमंच शिविर मे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अभिनय का प्रशिक्षण लिया जा रहा है, जिसमें खेल-खेल में ही बच्चों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। शिविर में बच्चे व्यक्तित्व विकास नृत्य संगीत इंस्ट्रुमेंट और संभाषण व अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उड़ान द क्रेजी ग्रीन के 20 बच्चों की प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर अपने आप को जानने का प्रयास कर रहे हैं। उड़ान द क्रेजी ग्रीन के अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से मानसी द्वारा उड़ान के बच्चों को अभिनय का प्रशिक्षण वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक श्री योगेश पांवर द्वारा दिया जा रहा है। राशि, साक्षी, राधिका, श्वेता, रिंकी धानी, रिया, खुशी, राधिका गर्ग, मानवी, आदी, आरव गर्ग, साहिल, रोहित...