गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अभियान थिएटर ग्रुप और गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की ओर से 15 मई से 15 जून तक 25वें नाट्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अभियान थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्रीनारायण पांडेय ने सोमवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में रंगमंच को समृद्ध करने के लिए अभियान थिएटर ग्रुप विगत 23 वर्षों से अभिनय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता आ रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में अभिनय, वायस एंड स्पीच, मूवमेंट, म्यूजिक, डांस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि का अभ्यास कराया जाएगा। प्रशिक्षण के समापन पर एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में लीडरशिप क्षमता, विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, एकाग्रता, त्याग की भावना, सृजनशी...