बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। ताइक्वांडो एंड स्पोर्ट्स एकेडमी द्यांगण में योगा, फिजिकल फिटनेस और ताइक्वांडो का दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। योगा प्रशिक्षण, फिजिकल फिटनेस प्रशिक्षण, ताइक्वांडो प्रशिक्षण व बेस्ट डाइट फॉर ऑल अन्य का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण मे छह वर्ष से अधिक बालक, बालिका तथा युवाओं ने भाग लिया। दस दिवसीय इस प्रशिक्षण में कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षुओं ने सभी गतिविधियों को ध्यान से सीखा। संचालक डीएस परिहार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थय व फिटनेस के प्रति लोगों को जागरुक करना था। भविष्य मे भी ऐसी गतिविधियां एकेडमी द्वारा संचालित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...