समस्तीपुर, जुलाई 27 -- विभूतिपुर। जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी विभूतिपुर में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत सात महिलाओं का बंध्याकरण डॉ. अनिल कुमार के द्वारा किया गया। यह जानकारी संस्थान के जिला समन्वयक गौतम कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि चांदनी कुमारी, आरती कुमारी, निभा देवी, रिंकू कुमारी, सोनी कुमारी, फुलेश्वरी देवी व मनीषा कुमारी का बंध्याकरण किया गया है। मौके पर सीएचसी के प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार झा, परिचारी विनोद दास, लेखापाल राजीव रंजन, श्रवण कुमार, रंजय कुमार आदि उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...