बदायूं, सितम्बर 22 -- बिसौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। उदघाटन मुड़िया धरैकी नगर पंचायत की चेयरमैन अनुपम पाठक ने फीता काटकर किया। शिविर में मरीजों की सामान्य जांच, रक्तचाप, शुगर व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क किए गए। चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया। एमओआईसी डॉ. पंकज शर्मा ने संतुलित आहर के बारे में बताया। सरिता वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, सविता शर्मा, मनोज शर्मा, संगीता रस्तोगी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...