संभल, सितम्बर 26 -- रोटरी क्लब मिड टाउन के तत्वावधान में शुक्रवार को हल्लू सराय स्थित सिद्धि हास्पिटल में 12 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शुगर एवं बीपी जांच की गई। साथ ही चिकित्सक ने मरीजों को इसके बारे में जानकारी दी और रोगों से बचने के उपाय बताये। शिविर में 86 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर के सातवें दिन तक कुल 350 मरीजों की शुगर और बीपी की जांच की जा चुकी है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने बताया कि तनावपूर्ण जिंदगी, खाद्य पदार्थों में केमिकल का प्रयोग, जंक फूड अनुवांशिक है। इस दौरान अवधेश वार्ष्णेय, प्रिया रतन आर्य, सुमित अग्रवाल, टिंकू टंडन, वेद चहल, गौरव वार्ष्णेय, आलोक गुप्ता, नीरज भारद्वाज, शिवांश अग्रवाल, हरदीप क्विटी, प्रभात रस्तोगी, मनोज वार्ष्णेय, निखिल शर्मा, विशाल मोंगिया, मनीष अग्रवाल आदि ...