झांसी, जुलाई 20 -- बरुआसागर, संवाददाता। मोहल्ला मिलान में बिजली विभाग के बैनर तले मेगा कैंप समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए। उन्होंने अपनी समस्याएं बताई। अधिशाषी अभियंता रमाकांत दीक्षित, एसडीओ अक्षय कुमार, जेई रजनीश कुमार, गोलू राय, अजीत दीक्षित, सुरेन्द्र कुमार के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। जेई रजनीश कुमार ने बताया है कि कैम्प में पांच लाख रुपये की वसूली हुई है। 112 बिलों में सुधार हुआ है। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ कटिया डालकर बिजली जला रहे हैं। रोहित ने बताया है कि एक वाटिका के पास अधिकांश लोगों के बिल पांच सौ रुपए से नीचे के आ रहा है। जबकि स्वयं का पांच हजार रुपये बकाया थे तो बिजली गुल हो गई। उन्होंने प्राथमिकता से समाधान किए जाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता रूपेश नायक, श्यामा चरण विरथरे, कै...