बेगुसराय, सितम्बर 10 -- गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के रजौड़ पंचायत स्थित पंचायत भवन में बुधवार को दूसरी राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 188 रैयतों ने आवेदन जमा किया। शिविर में लगाए गए स्टॉल पर आवेदन जमा करने के लिए बड़ी संख्या में भू-स्वामी पहुंचे और अपने कागजात जमा किए। शिविर का निरीक्षण कर रहे अंचल अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत जमाबंदी त्रुटि सुधार, खाता, खेसरा, रकबा और आपसी बंटवारे से संबंधित आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से जुड़े कागजातों की जांच करेंगे। इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने आगे कहा कि सभी राजस्व कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ इस महाभियान कार्य को कर रहे हैं। उन्होंने रैयतों से अपील की कि वे अपने क...