जौनपुर, अगस्त 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय पकड़ी गोदाम में विश्व बंधुत्व दिवस और राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार और अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर पुष्प अर्पित करके और फीता काटकर किया। शिविर में रजनी, संगीता, रंजीत, आलोक गुप्ता, उमाशंकर, विक्की गुप्ता, राजकुमार, अनीता, कंचन, राममूर्ति व शीला सहित आदि लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया। प्रयागराज के एक ब्लड बैंक व मुंगरा बादशाहपुर रिद्धि एजुकेशन एवं हेल्थ केयर के डॉक्टरों की विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्था की संचालिका अनीता ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जिसमें हर व्यक्त...