अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत भरसोली में शिविर लगा। आर्य इंटर कॉलेज देघाट खेल मैदान में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी स्याल्दे याक्षी अरोड़ा ने की। शिविर में कृषि विभाग की 12, समाज कल्याण की चार, उर्जा निगम की एक, पेयजल की दो सहित कुल 19 शिकायतें आईं। 187 लोगों के प्रार्थना पत्र प्रमाण पत्र बनवाए गए। यहां एनटी सुनील दत्त सिमल्टी, एबीडीओ हिम्मत गिरी गोस्वामी, प्रमुख मथुरा दत्त, बाला दत्त, राधा रमण उप्रेती, पूरन रजवार, अशोक तिवारी, कुन्दन लाल, नवीन काण्डपाल, सन्तोष रजवार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...