बलरामपुर, नवम्बर 29 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के बसंतपुर गांव में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करना एक अच्छा कदम है। कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। कहा कि इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों और जीरो पॉवर्टी वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जो कि एक अच्छा प्रयास है। आयुष्मान मित्र राज कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भूप सिंह व आशा कार्यकर्ता ने इस आयोजन को और भी सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...