लातेहार, नवम्बर 25 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका प्रखंड के बंदुआ और पल्हैया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीओ अमन कुमार, बीडीओ संदीप कुमार तथा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर बीडीओ संदीप कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कैंप में लगाए गए सभी स्टॉलों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास,राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा समेत कई योजनाओं का समाधान शिविर में ही किया जा रहा है। कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया। पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिविर में ग्रामीण बढ़-च...