जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार रक्तदान हेतु रक्तदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। वहीं इस क्रम में जरूरतमंद लोगों के लिए ब्लड कम्पोनेन्टस की उपलब्धता हेतु लगातार एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेशन रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में किया जा रहा है। जिस क्रम में बुधवार को टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने 29वीं बार एसडीपी डोनेशन किया। 7 प्लाज्मा डोनेशन एवं 19 नियमित रक्तदान के साथ उन्होने अब तक 55 रक्तदान किया है। इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी शाहनवाज आलम ने आज 15वां एसडीपी डोनेशन किया है। उन्होने 1 बार नियमित रक्तदान के साथ 16 रक्तदान पूरा किया। टाटा स्टील के ही राजेश ठाकुर में आज 20वीं बार एसडीपी दान किया एवं 13 नियमित रक्तदान के...