बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बखरी। महादलित विकास मिशन के तहत सभी अनुजाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलो में विकास शिविर लगाया गया। बागवान पंचायत के अभुआर ग्राम में शिविर का लगाया गया। मुखिया योगेंद्र राय ने बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण 22 योजनाओं का चयन किया जा रहा है जिसमें राशन कार्ड, जॉब कार्ड, लेबर कार्ड, ई-श्रम कार्ड तथा अन्य प्रकार की योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरा गया। शिविर में विकास मित्र प्रतिभा कुमारी, टोला सेवक राजेश सदा, परमानंद सदा, शुभुक सदा, विपिन सदा, मनोज सदा, मुकेश सदा, संजय सदा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...