लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- लखीमपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश पर चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम पर आयोजित इन शिविरों में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। एलडीएम अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले की अग्रणी बैंक की शाखाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। धौरहरा ब्लॉक के ग्राम समरदा बदाल में शिविर आयोजित किया गया। इसमें डी डीएम नाबार्ड प्रसून सोनार, एफएलसी रतीश कुमार ने महिलाओं को वित्तीय जानकारी दी। बैंक की बचत योजनाओं, साइबर ठगी से बचाव के तरीक़ों को बताया। कार्यकम में प्रधान के साथ एफसी सुमित, एएफसी राजेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...