कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। पावन गंगा सेवा संस्थान ने रविवार को बर्रा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट कानपुर साउथ ब्रांच तथा आइकोनिक फिजियोथेरेपी सेंटर के सहयोग से से हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष रक्तदाता पहुंचे। कैंप में डॉ. रवि गुप्ता और डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप गुप्ता तथा सेंटर ब्रांच के डॉ. अमित मिश्रा और उनकी टीम ने सहयोग किया। पावन गंगा सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, महामंत्री पवन त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा के अलावा अभिषेक त्रिपाठी, मनीष शर्मा, आयुष, रोहित त्रिपाठी, राहुल विश्वकर्मा सहित वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...