रुद्रपुर, फरवरी 8 -- पन्तनगर। पंत विवि के कृषि संचार विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर का ब्लॉक सितारगंज के अन्जनीपुर गांव में 'मशरूम आधारित मूल्यवर्धित उत्पादों और उनके विपणन के माध्यम से जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाना विषय पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को व्यावहारिक रूप से मशरूम उगाने की विधि, मशरूम से बने विभिन्न उत्पादों का निर्माण, उनके विपणन तथा आय वृद्धि की रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यहां मशरूम केंद्र, पंतनगर के संयुक्त निदेशक डा. एसके मिश्रा, बागवानी विभाग के प्राध्यापक डा. ओमवीर, कृषि विज्ञान केंद्र की संयुक्त निदेशक डा. प्रतिभा सिंह तथा परियोजना अन्वेषक एवं सहायक प्राध्यापिका डा. अर्पिता शर्मा कांडपाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...