मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला सुरेंद्र नगर बीबीपुर में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी विशाल मित्तल के 37वें जन्मदिन के मौके पर विशाल नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। वरिष्ठ अतिथि राकेश वालिया रहे। इस दौरान डा. राजवीर सिंह प्रजापति व समाजसेवी विशाल मित्तल ने बताया कि शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सैकडों मरीजों की नेत्र जांच की गई, वही जो मोतियाबिंद के मरीज पाए गए हैं, उनको अस्पताल भेजकर निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कराया जाएगा। इस दौरान अमित सिंघल, शादाब कुरैशी, डा. सुशील प्रजापति, शैफाली जैन, हिमांशु वालिया, सुनील मोगा, दिगम जैन, यश सैनी, कर्मवीर बालियान, डा. गुरमीत सिंह, डा. फरदी...