मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मिर्जापुर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले में मरीजों का उपचार किया गया। जमालपुर के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीला में डा.मनोज यादव के नेतृत्व में 56 व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाईपुर कला में डा. मनोज कुमार की देखरेख में 35 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई। मेले में ब्लड प्रेशर, शुगर,मौसमी जुकाम बुखार, कमर, घुटना दर्द, उदर रोग से पीड़ित मरीज इलाज कराने आए। इस दौरान फार्मासिस्ट सुरेंद्र चौरसिया, सुरेश मिश्रा, निशा देवी, साधना दुबे आदि रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...