मेरठ, दिसम्बर 14 -- फलावदा। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर में कुल 11 टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि आचार्य बृजमोहन विश्नोई रहे। विशिष्ठ अतिथियों में सुमन लता सीनियर असिस्टेंट एडीजी, वेदराम, विनीत राणा ग्राम पंचायत सचिव, विद्यालय प्रबंधक भारतवीर गुर्जर रहे। अतिथियों द्वारा प्रतिभागी टीमों के बनाए गए टेंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रथम स्थान मदर टेरेसा ग्रुप, द्वितीय स्थान इंदिरा गांधी ग्रुप तथा तृतीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप को मिला। विजेता समूहों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोहित मोगरा, दीपक यादव, विद्यालय संचालक गौरव कुमार, प्रधानाचार्य काजल, आंचल विधूड़ी, अवधि शर्मा, रोमा राठी, जगमोहन सिंह, पिंकी ...