भागलपुर, अगस्त 3 -- रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग नवगछिया के कर्मियों के सहयोग से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत छात्राओं का टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिकाओं को कैंसर प्रतिरक्षण टीका लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी। विद्यालय के प्राचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में प्राचार्य अखिलेश कुमार, शिक्षक विनोद कुमार, बिहार कौशल विकास केंद्र मैक्सवेल के संचालक कुणाल कुमार नटवर, रूपम प्रियदर्शिनी, नवल कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...