मधेपुरा, सितम्बर 29 -- पुरैनी,संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड से वंचित लाभार्थियों का नया राशन कार्ड शिविर में बनाया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में 22 सितंबर से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन ऐसे पात्र परिवारों को लक्षित करते हुए किया जा रहा है जो अब तक राशन कार्ड से वंचित हैं या जिनके कार्ड में संशोधन की आवश्यकता है। बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार शिविर में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कराने, पुराने कार्ड में संशोधन, नाम जोड़ने, हटाने या पते में परिवर्तन जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। शिविर के माध्यम से पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय अन्न योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया जा रहा है। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभा आनंद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के स...