बागेश्वर, सितम्बर 30 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलसारी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान 20 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच, रक्त, रक्तचाप, डायबिटीज, ओरल कैंसर सहित संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्हें नियमित जांच तथा समय पर उपचार की महत्ता भी बताई गई। इस अवसर पर डॉ. धीरज, सीएचओ दीक्षा कालाकोटी, एएनएम चंपा शर्मा, आशा कार्यकर्ता दीपा देवी, दीपा देवड़ी, माया परिहार, भावना भट्ट, ग्राम प्रधान दुर्गा जोशी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...