आगरा, मई 30 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का रामबाग स्थित श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार अखिलेश भटनागर, संजीव दौनेरिया, अध्यक्ष विजित गुप्ता, सचिव नवनीत गर्ग और वित्त सचिव संजीव मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी अलका मित्तल व लवली जैन ने बताया कि परिषद के बाल संस्कार शिविर में करीब 85 बच्चों ने भाग लिया और पढ़ाई से कुछ अलग सीखा। शिविर में पहले दिन योग प्रशिक्षक नितिन गोयल ने बच्चों को योग का अभ्यास कराया। दूसरे दिन ऑपरेशन सिन्दूर थीम पर ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई। अंतिम दिन बेहतर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। अंत में प्रांतीय गतिविधि संयोजक गुंजन अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सभी क...