आगरा, जून 8 -- बच्चों में भारतीय संस्कारों और सांस्कृतिक चेतना का संचार करने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन रविवार को हुआ। यह शिविर भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा गैलाना रोड स्थित रंगजी हाइट्स परिसर में आयोजित किया गया। समापन समारोह की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि केशव दत्त गुप्ता ने कहा कि बाल्यावस्था में दिए गए संस्कार जीवन की दिशा तय करते हैं। भारत विकास परिषद का यह प्रयास राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत करता है। शिविर में बच्चों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, नैतिक जीवन मूल्य, गुरु वंदना, मंत्रोच्चार, सांस्कृतिक नृत्य, चित्रकला और खेलकूद जैसी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक केशव दत्त गुप्ता, परिषद के संरक्ष...