रुडकी, अगस्त 18 -- शेफील्ड स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उचित परामर्श दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कर डॉ. नवीन खन्ना, स्कूल निदेशक डीके शर्मा और प्रधानाचार्य रूचि रावत ने बताया कि शिविर में छात्रों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिए गए हैं। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए हैं। चेयरमैन राहुल विश्नोई ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर अभिषेक, रेशुका, अंकुश, बुसरा रहमान, रूही, शिवनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...