महाराजगंज, नवम्बर 26 -- फरेंदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय कन्या इंटर कालेज आनंदनगर में शिविर का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के तहत प्रदत्त अधिकारों को लेकर छात्राओं को जागरूक करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था। अधिकार मित्र कालिका सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता कमजोर, गरीब लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है। अंत में उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, समानता का, वेतन का अधिकार, सहित विभिन्न टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति सिंह, विद्यालय परिवार के साथ सुनील यादव व दीपक पाल सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...