संभल, जून 14 -- जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला नव शक्ति के तत्वाधान में आजाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के फेफड़े व सांस नली की जांच की गई। शिविर में डा़ जितेन्द्र कुमार फेफड़े एवं श्वांस नली का परीक्षण किया गया। जांच के बाद मरीजों को आवश्यक परामर्श दियश गया। इस दौरान ग्रुप द्वारा डॉ़ जितेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेन्ट्रल कमेटी मेंबर डा़ सुधा चौधरी, ग्रुप सदस्य सरोज शर्मा, मीनू वार्ष्णेय, रेखा शर्मा, सपना गुप्ता, माधुरी शर्मा, साधना शर्मा आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...