साहिबगंज, जून 8 -- साहिबगंज। उमा अमृता फाउंडेशन की ओर से रविवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रभारी सीएस डॉ. किरण माला शामिल हुई। डॉ. किरण ने युवाओं से रक्तदान के लिए अपील करते हुए कहा कि दिन प्रति थैलेसीमिया के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे मरीजों को समय समय पर खून की आवश्यकता पड़ती है। युवाओं के सहयोग से खून की कमी को दूर किया जा सकता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मोहन मुर्मू ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते उन्हें भी शिविर में हिस्सा लेने की अपील की है। में सिर्फ पांच लोगों ने रक्तदान किया है। इसमें सूरज कुमार तांती, विशाल कुमार चौधरी, आदित्य कुमार, राज कुमार हरि व अमित ...