किशनगंज, मई 21 -- पोठिया। निज संवाददाता पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, किशनगंज एवं ईंटास एनिमल हेल्थ फर्टिलाइफ डिवीजन के द्वारा संयुक्त रूप से गनीबस्ती, अर्राबाड़ी, रायपुर पंचायत में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. प्रत्युष कुमार, सहायक प्राध्यापक, पशु मादा रोग विज्ञान एवं प्रसूति विभाग ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा निर्देशन में किया गया जिसका उद्देश्य पशुओं में प्रजनन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए पशुपालकों को जागरूक करना एवं उपचार के लिए उचित सलाह देना था। डॉ राजू कुमार देवरी, सह-आयोजन सचिव ने बताया कि बांझपन निवारण शिविर में विशेषज्ञों ने पशुओं में बांझपन की समस्या का समाधान, सांडों की प्रजनन क्षमता में सुधार के उपाय,पशुओं में ग...