प्रयागराज, जनवरी 25 -- नोबेलर सोसाइटी एवं जिला अपराध निरोधक समिति की ओर से माघ मेला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आमजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जांच के दौरान रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य रोगों की जांच कर दवाएं वितरित की गई हैं। समिति के वाइस चेयरमैन आरएस वर्मा ने बताया कि मेदांता फाउंडेशन की मदद से इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। इस मौके पर सतीश चंद्र, शोएब आलम, लक्ष्मीकांत मिश्रा, कुलदीप, मोहम्मद अहमद, संदीप सोनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...