चतरा, दिसम्बर 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला प्रशासन के तत्वावधान में एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में रक्तदान शिविर फ्लॉप रही। रक्तदान शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के अलावा एक अन्य व्यक्ति के द्वारा रक्तदान किया गया। बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से अचानक रक्तदान शिविर लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी। वैसे में इसकी प्रचार प्रसार नहीं हो पाया। जिसके कारण रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोग नहीं पहुंच पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...