बागेश्वर, नवम्बर 11 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्राधिकरण की सचिव कुमारी अनीता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, साइबर क्राइम, नशे के दुष्परिणामों, किशोर न्याय अधिनियम, बाल अधिकारों विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शिक्षा का अधिकार व सशक्तिकरण, शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल कल का निर्माण विषय पर विद्यालय में निबंध, पोस्टर मेकिंग, भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...