गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- भटहट। कस्बे में मंगलवार को दिल के मरीजों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 132 मरीजों का चेकअप के साथ ही आवश्यकता के अनुरूप दवाएं उपलब्ध करायी गयी। कैंप में डीएम कार्डियोलोजिस्ट मेजर डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए फल, सब्जियां, आहार पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप और मधुमेह के जोखिम को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेने लेना चाहिए। शिविर में मरीजों का शुगर, ईसीजी, एचबीए-वनसी जांच के साथ ही आवश्यक दवाएं दी गयीं। शिविर में अभिलेष चतुर्वेदी, महेंद्र चौधरी, अख्तर अली, महबूब अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...