सहरसा, अप्रैल 21 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के हरेवा, कोपरिया, सितुआहा, सलखुआ और मोबारकपुर पंचायत के महादलित टोला में शनिवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं निर्धारित समय 8 बजे से शिविर लगाए जाने की सूचना पर घण्टों तक लाभुक शिविर के इंतजार में बैठे दिखे। वहीं घण्टों बाद शिविर में काउन्टर लगाया गया व कार्यक्रम शुरू हुआ। शिविर में बीडीओ मधु कुमारी, सीडीपीओ स्वेता प्रसाद, बीपीआरओ कैलाश पासवान सहित पंचायत के विकास मित्र, जीविका सहित अन्य मौजूद रहे। शनिवार को शुरू हुए महादलित विकास मिशन के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में लगाए गए शिविर में सैकड़ों महिला पुरुषों की भीड़ जुटी। बीडीओ की अध्यक्षता में लगाये गए शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते...