आगरा, जुलाई 15 -- एकता तथा अनुशासन के ध्येय वाक्य के साथ दस दिवसीय एनसीसी शिविर का शुभारंभ आगरा। एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण कैंप मंगलवार से शुरू हुआ। 1 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा शिविर का आयोजन चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय किरावली पर किया जा रहा है। शुभारंभ करते हुए कैंप कमांडर कर्नल अंकुर सुहाग ने कैडेट्स को राष्ट्रसेवा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो युवा मन को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। इसके साथ ही कैडेट्स को शिविर की दिनचर्या समझाते हुए कठिन अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कैंप के डिप्टी कमांडर कर्नल एस. सुबीर कुमार ने बताया कि कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, योग, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक सेवा व आपदा प्रबंधन जैस...