कोडरमा, सितम्बर 23 -- चंदवारा। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में प्रखंड कर्मियों के अलावे कई जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, इसके माध्यम से जरूरतमंदों की जिंदगी बचायी जा सकती है। इस मौके पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करनेवालों में रामशरण कुमार, सुरेंद्र चौधरी, संतोष कुमार सिंह, सुजीत नायक, संतोष कुमार मिश्रा, पंकज कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, शिव कुमार राम, संतोष कुमार कुशवाहा आदि के नाम शामिल हैं। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...