बेगुसराय, जनवरी 15 -- नावकोठी। विभिन्न पंचायतों में ई केवाईसी के लिए किसानों की भीड़ शिविर में जुट रही है। जमीन का ऑनलाइन रसीद के अभाव में किसानों को इधर उधर दौड़ना पड़ रहा है। गुरुवार को ई किसान भवन स्थित पंचायत किसान कार्यालय में किसान जुटे। किसानों में कुणाल कुमार, शंभू प्रसाद चौधरी,अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य किसानों ने बताया कि ई केवाईसी कार्य के लिए आवश्यक कागजात के साथ आये हैं। किसान सलाहकार श्रवण कुमार एवं राजस्व कर्मचारी भी शिविर में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...