प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- कुंडा। शिव पूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय टिकरिया बुजुर्ग में गुरुवार को मनबोध सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में नेत्र शिविर लगा। इसमें नेत्र सर्जन डॉ.आरपी सिंह, डॉ.शुभम सिंह, डॉ. सुरेश चंद्र केसरवानी की टीम ने 490 रोगियों की आंखों का परीक्षण किया। मोतियाबिंद के 48 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। 75 रोगियों को आंखो की जांच के बाद चश्मा दिया गया। मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुक्रवार को प्रयागराज में होगा। इस मौके पर डीपीएस चौहान, राकेश प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह,कॉलेज प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, राजाराम यादव, सुरेश चन्द्र यादव, लल्लन, बैजनाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...