बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जन्मदिन पर मंगलवार को रितुडीह में आयोजित रक्तदान शिविर में द अचीवर्स एकेडमी के संचालक सुधीर कुमार व रीता कुमारी, अपना लाइब्रेरी के सोनी लोहानी, द लाइब्रेरी के सुशील कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का आयोजन बोकारो रक्तवीर परिवार व रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, बोकारो के सहयोग से किया गया। संस्था के संचालकों व बोकारो रक्तवीर परिवार के विनय कुमार ने रक्तदान करके इसका उदघाटन किया। शिविर में संस्था के छात्रों ने 20 यूनिट रक्त दान किया। रक्तदान करने वालों में जितेश कुमार, विकाश कुमार, संजय, कमल, सनी, प्रतिक, श्रवण, प्रणय, हिमांशु, जियरात, धनंज्य, कमलेश, अरबाज, विजय, उमाशंकर, प्रीतम, मनीष, गोबिंद व विपुल मिश्रा शामिल हैं। संस्था के संचालक सुधीर ने कहा की हमारी संस्था बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ...