बुलंदशहर, फरवरी 21 -- नगर के आईपी कॉलेज प्रथम परिसर का मोहनकुटी स्थित सिद्धाश्रम में चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों को योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा योग एवम ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में डॉ. गार्गी नागपाल मित्तल एवं उनके स्टाफ के द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं के अलावा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ ग्रामीणों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। तृतीय सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रा कीर्ति लोधी ने पहला, महिला व प्रियांशी ने दूसरा और समायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश सिंह और रंजीत कुमार मौर्य ने संचालन किया। वैभव गोयल, सुशील और मुकेश समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्र...