मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- मिर्जापुर। नगर के भरुहना स्थित एक जीडीपीजी कालेज में एनएसएस की ओर से गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल छह लोगों ने रक्तदान किया। मंडलीय अस्पताल के डा. विनोद कन्नौजिया की टीम ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद छह लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। रक्तदान केंद्र के जनसम्पर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कहाकि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे जरुरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके। इस दौरान राममोहन अस्थाना, शुभम गुप्ता, कालेज के प्रो. डा. सुनील त्रिपाठी, डा. ऋषभ, अंकुश सिंह, संजना मौर्या, वैभव कुमार, शिवांशु गुप्ता, अमन मौर्या आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...