मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। आरटीओ कार्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जहां व्यवसायिक वाहनों के चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर में स्वास्थ्य के अलावा मुख्य रूप से एचआईवी एड्स के प्रति सभी को सचेत व जागरूक किया गया। इस दौरान स्वैच्छिक आधार पर चालक परिचालकों के एचआईवी टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अलावा आरटीओ राजेश सिंह, एआरटीओ आंजनेय कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी व स्टाफ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...