अलीगढ़, नवम्बर 10 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा के अग्रसैन इण्टर कॉलेज में 8 यूपी बटालियन अलीगढ़ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक शिविर के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन प्रात: काल दिन की शुरूआत जोशपूर्ण प्रशिक्षण के साथ हुई। जिसमें कैडेट्स के लिए ऊर्जा से भरपूर माहौल तैयार किया गया। इसके बाद कैडेट्स ने व्यापक हथियार प्रशिक्षण में भाग लिया, जिससे उन्हें सैन्य उपकरणों की समझ और उनके उपयोग में दक्षता हासिल हुई। इसके अलावा कैडेट्स ने अग्नि शमन तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया जो रक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सहायक हुई। एनसीसी अधिकारी ने कैडेट्स को नेतृत्व के गुण और उनकी विशेषताओं के बारे में कैडेट्स को गहराई से समझाया। इसके बाद कैडेट्स द्वारा .२२ रायफल से फायरिंग की। जिसमें कुछ कैडेट्स ने अच्छी फायरिंग का परिचय दिया...