चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर। अनुमंडल अस्पताल परिसर में बुधवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां जिले से दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम करीबन साढ़े 12 बजे पहुंची। जहां चार से पांच ही दिव्यांग की जांच हो सकी। दिव्यांगों की कमी के कारण जिला के डॉक्टरों की टीम वापस करीबन ढाई बजे चाईबासा चली गई। जिला से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सेलिन टोपनो तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश बिरुली ही पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शिविर को लेकर बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था। बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण ही दिव्यांग नहीं पहुंच सके। आठ यूनिट रक्त संग्रह: चक्रधरपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंगलाटांड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जहां 8 लोगों ने ही रक्तदान किया। मौके पर डॉ. सौरभ राय, आका...