आगरा, जून 1 -- 'रक्तदान करें, जीवन बचाएं, यही है सच्ची सेवा और मानवता का संदेश इसी सोच के साथ सिंधी समाज सेवा समिति, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत और लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। झूलेलाल भवन जयपुर हाउस में आयोजित शिविर में 92 यूनिट रक्तदान किया गया। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि रक्तदान करने से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। हृदय और कैंसर जैसे रोगों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है। वहीं इस प्रकार की पहल से समाज में न सिर्फ जागरूकता आती है, बल्कि जरूरतमंदों को समय पर जीवनरक्षक सहायता भी मिलती है। इस अवसर पर पीर डॉ. शंकरनाथ योगी, चंद्र प्रकाश सोनी, हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, ध...