गढ़वा, सितम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वापवधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के ऊंचरी रोड स्थित मैक्स हॉस्पिटल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में डॉ महबूब आलम, डॉ इमराना खातून, डॉ मनोज कुमार, संदीप कुमार, चंदन कुमार रजक, मनीष कुमार, अहमद अंसारी, इरफान अंसारी, महताब अंसारी, प्रदीप कुमार व नूरानी अंसारी सहित अन्य शामिल हैं। उससे पहले हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और स्वास्थ्य कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लोगों ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरशद अं...