बागेश्वर, फरवरी 17 -- नगर पंचायत ने रामलीला मैदान पर विभागीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बिजली के बिल संशोधित किए गए। पानी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं। उनके निदान का आश्वासन दिया। यह शिविर विधायक सुरेश गड़िया के निर्देश पर हुआ। कपकोट के उपभोक्ता दरवान सिंह ने बताया कि फरवरी तथा मार्च 2024 में दो माह का बिल 2 लाख, 40 हजार, 724 में आया। उससे पहले माह बिल शून्य था। एक माह में 32 हजार यूनिट का बिल बनाकर दिया गया। सभी अधिकारियों के पास गए। लेकिन समाधान नहीं मिल सका है। असों गांव के तारा सिंह ने बताया कि 80 दिन का 680 यूनिटा बिल 70 हजार रुपये दिया गया। दुलम गांव के मनोज कोरंगा का एक माह का बिल माइनस 95 था। दूसरे महीने 1005 यूनिट का सात हजार रुपये का बिल आया। उन्होंने भारी भरकम बिलों को दुरुस्त करने की मा...