हरिद्वार, जुलाई 22 -- श्रीगुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में जारी सेवा शिविर में मंगलवार को कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। 12 जुलाई को शुरू हुए शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। आश्रम के परमाध्यक्ष महंत बिष्णु दास ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक तरीका है। श्रद्वालु गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक करके अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और पापों से मुक्ति पाते हैं। सभी शिवभक्त सकुशल अपने अपने नजदीक के शिवालय में जलाभिषेक करें, यही मां गंगा से कामना है। शिविर संचालन में सहयोग करने वालों में महंत प्रेमदास, महंत सीताराम दास, महंत कन्हैया दास, पुनीत दास, राजाराम, गगन बापूरिया, सुभाष चंदवानी, सुरेश खेड़ा, अशोक, हर्षित आहूजा, गिरधारी लाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...